कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते एक बार फिर से लोग घरों में रहने को मजबूर हुए. घर पर रहते हुए लोगों के बीच ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज बढ़ गया है. पिछले साल की तुलना में इस साल ऑनलाइन गेमिंग की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. जहां साल 2019 में 300 मिलियन लोग ऑनलाइन गेम खेल रहे थे वहीं इसमें 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके बाद इस साल ये संख्या बढ़कर 360 मिलियन हो गई है.
इतना बढ़ा रेवेन्यू
एक रिपोर्ट की मानें तो ऑनलाइन गेमिंग से 18 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़ी है. जहां पिछले साल ये राजस्व 6,500 करोड़ रुपये था वहीं अब ये बढ़कर 7,700 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. इसी के साथ उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि 2023 तक गेमिंग से रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी. इसके बाद ये 15,500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
मिलता है बेहतर एक्सपीरिएंस
रिपोर्ट्स के अनुसार पहले गेमर्स स्मार्टफोन के जरिए गेम खेलते थे, लेकिन अब बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए गेमर्स डेस्कटॉप, लैपटॉप और बड़ी स्क्रीन वाले टीवी की ओर रुख कर रहे हैं. इसमें उन्हें बढ़िया ग्राफिक्स, बड़ी स्क्रीन, बेहतर साउंड क्वालिटी और ईजी कंट्रोल मिलता है.
कंप्यूटर की डिमांड बढ़ी
पॉपुलर कंप्यूटर मेकर कंपनी HP ने 25 शहरों में 15-40 साल की उम्र के 1500 लोगों से बात की. जिसमें पता चला कि बहुत से लोग गेम को सिर्फ लॉकडाउन ही नहीं बल्कि लंबे समय के लिए अपना रहे हैं. साथ ही ये सामने आया है कि ऑनलाइन गेम के इस बढ़ते चलन की वजह से कंप्यूटर की डिमांड भी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें
क्या खराब मौसम आपके इंटरनेट कनेक्शन को प्रभावित करता है, जानें क्या कहती है रिसर्च
Vaccine Slot Booking: वैक्सीन कहां मिल रही है, नहीं पता तो Paytm पर ऐसे कराएं ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग
Source link