Opening bell: गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 310 अंक फिसला

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (22 मार्च, सोमवार) गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 397 अंक फिसलकर 49,461 पर आ गया और निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की गिरावट आई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 310.04 अंकों यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 49,548.20 के स्तर पर खुला। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.30 अंक यानी 0.48 फीसदी नीचे 14,673.70 के स्तर पर खुला। 

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए अपने शहर में तेल के भाव

सेंसेक्स सोमवार सुबह 9.34 बजे बीते सत्र से 164.51 अंकों यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 49,693.73 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 34.35 अंकों यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 14,709.65 पर बना हुआ था।

आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, NTPC, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, TCS, आदि शामिल हैं।

दुनिया के टॉप टेन अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अंबानी

बाजार के जानकार बताते हैं कि बांड बाजार में मजबूती आने से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहेगा। उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स में मजबूती बनी हुई थी। जबकि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी के साथ कारोबार चल रहा था।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here