Opening bell: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 85 और निफ्टी में 97 अंक की तेजी

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (07 जून, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85.53 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 52185.58 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.90 अंक (0.24 फीसदी) की बढ़त के साथ 15708.20 के स्तर पर खुला। 

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज की कीमत

आज शुरुआती कारोबार के दौरान HCL टेक, ITC, SBI, ICICI बैंक, NTPC, पावर ग्रिड, ONGC, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, L&T, इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डी, मारुति, रिलायंस, एक्सिस बैंक, टाइटन और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं TCS, HDFC, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, HDFC बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले। सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 88.37 अंक (0.17 फीसदी) ऊपर 52188.42 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 10.90 अंक (0.07 फीसदी) ऊपर 15681.20 पर था।

आपको बता दें कि बीते सत्र (07 जून, सोमवार) में शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 5.01 अंकों यानी कि 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 52237.44 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.90 अंक यानी कि 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 15691.30 के स्तर पर खुला था। 

मेहुल चोकसी बोला- मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के लिए भारत छोड़ा था

जबकि बंद होते समय बाजार में गिरावट देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 132.38 अंक यानी कि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 52,100.05 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 20.10 अंक यानी कि 0.13 फीसदी गिरावट के साथ 15,670.25 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Source link

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखSarabhai VS Sarabhai फेम Tarla Joshi का निधन, TV इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका
अगला लेखCovid Cases: 24 घंटे में मिले 1 लाख नए मरीज, 1.74 लाख हुए ठीक, अबतक 3.49 लाख की मौत
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here