डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (22 जून, मंगलवार) की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड स्तर पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 235.07 अंकों यानी कि 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 52809.53 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 76.00 अंकों यानी कि 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 15822.50 के स्तर पर खुला।
Fuel prices: सरकारी तेल कंपनियां हर दूसरे दिन बढ़ा रही कीमतें, जानें आज क्या हैं पेट्रोल- डीजल के दाम
आज शुरुआती कारोबार के दौरान SBI, TCS, ICICI बैंक, HDFC, NTPC, ITC, टाइटन, बजाज फिनसर्व, मारुति, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, सन फार्मा, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, रिलायंस, और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं HCL टेक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, नेस्ले इंडिया, और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर खुले। जबकि बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज FMCG और मीडिया के अलावा सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें PSU बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, आईटी, फार्मा, मेटल, ऑटो, रियल्टी, बैंक, फार्मा और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 263.22 अंक (0.50 फीसदी) ऊपर 52837.68 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 59.80 अंक (0.38 फीसदी) ऊपर 15806.30 पर था।
बता दें कि, बीते दिन (21 जून, सोमवार) सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 524.97 अंकों यानी कि 1.00 फीसदी की गिरावट के साथ 51819.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 164.90 अंकों यानी कि 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 15518.50 के स्तर पर खुला था।
6 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पर खुदरा महंगाई दर, मई में बढ़कई हुई 6.3%
जबकि बंद होते समय बढ़त देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 230.01 अंक यानी कि 0.44 फीसदी ऊपर 52,574.46 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 63.15 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 15,746.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
Source link