Opening Bell: मामूली गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 57 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला 

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (07 जुलाई, बुधवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 57.25 अंकों यानी कि 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 52803.93 के स्तर पर खुला।  

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.30 अंक यानी कि 0.12 फीसदी नीचे 15800 के स्तर पर खुला।   

Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान 

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 128.54 अंक यानी कि 0.24 फीसदी ऊपर 52989.72 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 9.70 अंक यानी कि 0.06 फीसदी नीचे 15808.60 पर था।

आज कुल 1095 शेयरों में तेजी आई, 748 शेयरों में गिरावट आई और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान HDFC, ITC, TCS, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, टाइटन, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व,  सीमेंट, मारुति और  अल्ट्राटेक के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं HDFC बैंक, ICICI बैंक, NTPC, L&T, SBI, भारती एयरटेल, डॉक्टर रेड्डी, बजाज ऑटो, रिलायंस, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया,  महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर खुले। 

बता दें कि, बीते कोरोबारी दिन (06 जुलाई, मंगलवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स में मामूली गिरावट, वहीं निफ्टी में उछाल देखने को मिली थी। सेंसेक्स जहां 7.49 अंकों यानी कि 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 52872.51 के स्तर पर खुला था वहीं निफ्टी 8.60 अंक यानी कि 0.05 फीसदी ऊपर 15843.00 के स्तर पर खुला था।

कोविड काल में रिलायंस ने दिए 75 हजार नए रोजगार 

जबकि दिनभर की उतार- चढ़ाव के बाद बाजार मामूली गिरावट पर बंद हुआ। इस दौरान जहां सेंसेक्स 18.82 अंक यानी कि 0.04 फीसदी नीचे 52,861.18 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 16.10 अंक यानी कि 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 15,818.25 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here