डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (25 मई, मंगलवार) मजबूती के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 252.64 अंकों यानी कि 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 50904.54 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 84.20 अंक यानी कि 0.55 फीसदी ऊपर 15281.90 के स्तर पर खुला।
Fuel Price: आज फिर लगी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में आग, जानें अपने शहर के रेट
शुरुआती कारोबार के दौरान ICICI बैंक, SBI, ITC, L&T, रिलायंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, टाइटन, HDFC, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, डॉक्टर रेड्डी, एशियन पेंट्स, आदि के शेयर हरे निशान पर खुले। जबकि HDFC बैंक में हल्की गिरावट देखी जा रही है।
सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 222.95 अंक (0.44 फीसदी) ऊपर 50,874.85 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 22.20 अंक (0.15 फीसदी) ऊपर 15,219.90 पर खुला था। आज 1513 शेयरों में तेजी आई, 254 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
एयर इंडिया: 45 लाख यात्रियों की क्रेडिट कार्ड समेत पर्सनल जानकारी लीक
बता दें कि बीते सत्र (24 मई, सोमवार) में शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान जहां सेंसेक्स 232.01 अंकों यानी कि 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 50772.49 के स्तर पर खुला था।वहीं निफ्टी 43.40 अंक यानी 0.29 फीसदी ऊपर 15218.70 के स्तर पर खुला था।
वहीं बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 111.42 अंक यानी 0.22 फीसदी ऊपर 50651.90 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 22.40 अंक यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 15197.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
Source link