डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (08 अप्रैल, गुरुवार) तेजी के साथ खुला। आरंभिक कारेाबार के दौरान सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाकर वापस 50,000 के पार चला गया। निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की उछाल आई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 223.50 अंकों की तेजी के साथ 49,885.26 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,056.06 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,832.35 रहा।
लगातार नौवें दिन पेट्रोल- डीजल के दाम स्थिर, चुकाना होगी ये कीमत
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 56.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,875.65 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,939.15 तक उछला, जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,864.55 रहा।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो और ONGC के अतिरिक्त सभी शेयर हरे निशान पर खुले। शीर्ष बढ़त वाले शेयरों में NTPC, मारुति, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, ITC, HDFC, TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
EMI पर नहीं मिलेगी राहत, रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव
सुबह 9.28 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 329.39 अंकों यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 49,991.15 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी में बीते सत्र से 99.90 अंकों यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 14,918.95 पर कारोबार चल रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से एक दिन पहले बुधवार को देश की अर्थव्यवस्था के विकास की संभावनाओं और आने वाले दिनों केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति के रुखों की घोषणा किए जाने पर शेयर बाजार ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।
Source link