Oppo A53 5G के दाम में हुई भारी कटौती, अब इतने रुपये में मिल रहा 6GB रैम वाला ये फोन

0
28
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Oppo ने अपने फोन A53 5G के दाम घटा दिए हैं. इस फोन की कीमत में अच्छी खासी कटौती की गई है. भारत में Oppo A53 को 12,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. इस फोन पर करीब 2500 रुपये कम किए गए हैं. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये है. डिस्काउंट के बाद इस फोन को 12990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके 4GB रैम वाले मॉडल पर 2000 रुपये कम किए गए हैं. 

स्पेसिफिकेशंस
Oppo A53 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर से लैस है. ओप्पो के इस फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है. 

कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. वहीं  2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल पोट्रेट सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 4,040mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

कनेक्टिविटी फीचर्स
Oppo A53 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक दिए गए हैं. फोन का वजन 175 ग्राम है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Realme 8 5G से होगा मुकाबला
Oppo A53 5G का भारतीय बाजार में Realme 8 5G से मुकाबला होगा. स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन  डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. ये फोन 4 GB+ 128 GB और 8G+ 256GB दो वेरिएंट में अवेलेबल है. फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू है. 

ये भी पढ़ें

Oppo A53s Launch: भारत में लॉन्च हुआ सस्ता 5G स्मार्टफोन Oppo A53s, 15 हजार से कम है कीमत

इस दमदार प्रोसेसर के साथ Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन हुआ पेश, इनसे होगा मुकाबला

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here