चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Oppo A53s लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 15000 रुपये से भी कम है. ये फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 एसओसी प्रोसेसर से लैस है. साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है. आइए जानते हैं फोन में और क्या-क्या खूबियां हैं.
इतनी है कीमत
Oppo A53s 5G के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है, जबकि इसके 8 GB रैम और 128 GB वाले मॉडल की प्राइस 16,990 रुपये तय की गई है.
स्पेसिफिकेशंस
Oppo A53s 5G में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है. ओप्पो का ये फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
कैमरा
कैमरे की बात करें तो Oppo A53s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और कनेक्टिविटी
Oppo A53s 5G में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Realme 8 5G से होगा मुकाबला
Oppo A53s 5G का भारतीय बाजार में Realme 8 5G से मुकाबला होगा. स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. ये फोन 4 GB+ 128 GB और 8G+ 256GB दो वेरिएंट में अवेलेबल है. फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
Xiaomi Mi 11X Sale: Xiaomi Mi 11X की पहली सेल आज, 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन की इतनी है कीमत
Apple ने iOS 14.5 अपडेट में यूजर्स को दिया तोहफा, मास्क पहनकर भी अनलॉक होगा फोन
Source link