Oppo A74 5G आज भारत में होगा लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ इसे देगा टक्कर

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Oppo भारत में आज अपना नया फोन Oppo A74 5G लॉन्च करने वाली है. ये फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी की तरफ से इसकी प्राइस का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि ये फोन 20000 रुपये से कम की कीमत में बाजार में उतारा जा सकता है. ओप्पो के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.

संभावित स्पेसिफिकेशंस
सोशल मीडिया पर लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक Oppo A74 5G स्मार्टफोन Oppo A93 5G का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है. इसे कंपनी ने चीन में पेश किया  था. इस फोन में 6.5 इंच की एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है. ओप्पो के इस फोन में 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज दी जा सकती है.

48 मेगापिक्सल का होगा कैमरा
Oppo A74 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

5,000mAh की हो सकती है बैटरी
Oppo A74 5G में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Samsung Galaxy A32 से होगा मुकाबला
Oppo A74 5G का मुकाबला लेटेस्ट फोन Samsung Galaxy A32 4G से होगा. इस फोन में 6.4 इंच की इनफिनिटिव U FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज दी गई है. Samsung Galaxy A32 का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए Samsung Galaxy A32 में पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. फोन की कीमत 21,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Apple Event 2021: इंतजार खत्म! आज होगा Apple का इवेंट, इन प्रोडक्ट्स से उठेगा पर्दा

Infinix Hot 10 Play स्मार्टफोन 9000 से कम कीमत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं फोन के खास फीचर्स

Source link

  • टैग्स
  • Oppo
  • Oppo A74 5G
  • Oppo A74 5G launch
  • Oppo A74 5G price in India
  • ओप्पो
  • ओप्पो ए 74 5जी
  • ओप्पो ए 74 5जी की कीमत
  • ओप्पो ए 74 5जी लॉन्चिंग
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखIPL: Dhoni को आउट कर चमके Chetan Sakariya, पिता थे ऑटो ड्राइवर; ट्रेनिंग के लिए नहीं थे जूते
अगला लेखDelhi Metro ने आनंद विहार ISBT, वैशाली सहित 17 मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री रोकी, ये रही लिस्ट
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here