Oppo Reno6 का नया कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
39
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) ने अपनी Reno6 5G (रेनो6 5जी) सीरीज के नए कलर वेरिएंट की घोषणा कर दी है। अब इस सीरीज के स्मार्टफोन सीरीज समर सी, गैलेक्सी ड्रीम के साथ नए पर्पल स्टार कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध होंगे। फिलहाल इन्हें चीनी मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीद है कि Reno6 सीरीज को नए कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

बात करें कीमत की तो Oppo Reno6 का पर्पल स्टार कलर ऑप्शन 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज 2,799 चीनी युआन (करीब 32,285 रुपए) और 12GB रैम+ 256GB 3,199 चीनी युआन (करीब 36,898 रुपए) स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

Nokia 105 4G की लॉन्चिंग के कई हफ्तों बाद हुआ कीमत का खुलासा

Oppo Reno 6: स्पेसिफिकेशन्स 
इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुल HD+ AMOLED पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा और तीसरा 2मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11-बेस्ड ColorOS 11 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Oppo Reno 6 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा और दो अन्य 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसमें फोन में 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 SoC प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जबकि पावरबैकअप के लिए 4,500mAh बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

Honor X20 SE स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है पावरफुल प्रोसेसर और 64MP कैमरा

Oppo Reno 6 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स 
यह इस सीरीज का प्रीमियम फोन है, इसमें 6.55 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा और तीसरा 13 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह एंड्राइड 11 बेस्ड ColorOS 11 पर काम करता है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। मल्टी टास्किंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावरबैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here