Paytm PostPaid Mini: पेटीएम दे रही है 1000 रुपये का ब्याज मुक्त लोन, चेक करें डीटेल्स 

0
26
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Paytm PostPaid Mini: पेटीएम यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब पेटीएम कस्टमर 250 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक का लोन तुरंत पा सकेंगे। कंपनी ने सोमवार को PostPaid Mini की शुरुआत की है। इसके जरिए अब Paytm यूजर्स को छोटा लोन देगी और इसके लिए कंपनी 30 दिनों को ब्याज भी नहीं वसूलेगी। Paytm ने इस नई स्कीम को बाय नाऊ, पे लेटर (Buy Now, Pay Letter) सर्विस का विस्तार बताया है। कंपनी का दावा है महामारी के इस दौर में छोटी-मोटी घरेलू आवश्यकताओं को इससे पूरा किया जा सकता है। Paytm ने इसे आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड (Adity Birla Finance) के साथ पाटर्नशिप में शुरू किया है। आइए जानते हैं स्कीम से जुड़ी डीटेल्स- 

Post Office की यह स्कीम देगा आपको रेगुलर इनकम, सिर्फ 1,000 रुपये से कर सकते हैं शुरुआत, जानें डीटेल्स 

Paytm PostPaid Mini के जरिए 60,000 रुपये के तत्काल क्रेडिट के साथ-साथ 250 रुपये से 1,000 रुपये तक का लोन दे रही है। इस पहल के तहत मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली और पानी के बिल जैसे खर्चों का भुगतान आसानी से किया जा सकेगा। साथ ही इस स्कीम पर कोई एक्टिवेशन चार्ज या एनुअल फीस भी नहीं वसूला जाएगा। यूजर्स को सिर्फ सुविधा शुल्क देना होगा। मौजूदा समय में Paytm PostPaid भारत के 550 शहरों में उपलब्ध है। 

कंपनी के CEO भावेश गुप्ता कहते हैं, ‘हमारी इस नई सर्विस के जरिए कस्टमर अपने बकाया बिल या पेमेंट का भुगतान कर सकेंगे। इसके जरिए उनमें वित्तीय अनुशासन भी आएगा। साथ ही इसके जरिए हम इकोनाॅमी में खपत बढ़ना चाहते हैं।’ 

सैलरी कटौती हो या PF फंड का किया हो उपयोग, ITR भरते वक्त रखें इन नियमों का ध्यान

कहां – कहां कर सकेंगे इसका उपयोग 

देश के अलग-अलग हिस्सों में मर्चेंट स्टोर पर इसका जरिए ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान किया जा सकेगा। यह पाॅपुलर इंटरनेट एप, किराना स्टोर, पेट्रोल पंप, दवा की दुकान, माॅल आदि में इसके जरिए भुगतान किया जा सकेगा। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here