PBKS vs SRH : हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से उतरेगी पंजाब और हैदराबाद की टीम

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp




Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad IPL 2021 Match 14 Preview

चेन्नई। अंक तालिका में निचले पायदान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच बुधवार को आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम को तीन मैचों में हार मिली है और वह तालिका में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि पंजाब की टीम तीन मैंचों में दो में हार और एक जीत के साथ दो अंक लेकर सातवें नंबर पर है।

पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली हैदराबाद टीम पर सभी की निगाहें होंगी जो एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर संघर्ष कर रही है।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम को अबतक उसके तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

हैदराबाद को मध्यक्रम में सुधार की जरूरत है जो पिछले दो मैचों में प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। एक बार फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद की टीम इस मुकाबले के लिए कीवी बल्लेबाज केन विलियम्सन को टीम में जगह देगी की नहीं, जो चोट से उबर रहे हैं।

पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का फॉर्म में आना राहत की खबर है। उसके कप्तान लोकेश राहुल ने भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था लेकिन उनकी पारी थोड़ी धीमी रही थी।

पंजाब को क्रिस गेल के फॉर्म में आने का इंतजार है जो अबतक अपने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इसके अलावा निकोलस पूरन भी कुछ खास नहीं कर सके हैं।

हालांकि युवा बल्लेबाज शाहरूख खान ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और एक बार फिर उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थाम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, जेसन रॉय, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान और जे. सुचित।

पंजाब किंग्स : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुडा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाई रिचर्डसन, शाहरूख खान, रिले मेरेदिथ, मोएसिस हेनरिक्स, जलझ सक्सेना, उत्कर्श सिंह, फेबियन एलेन और सौरभ कुमार।



Source link

  • टैग्स
  • 14th match of IPL
  • Hyderabad clash between Punjab
  • IPL 2021
  • PBKS vs SRH
  • Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad
  • Punjab vs Hyderabad match preview
  • today
  • when to play Punjab Hyderabad match
  • आईपीएल 2021
  • आईपीएल का 14वां मैच
  • आज का आईपीएल मैच
  • आज का मैच किन टीमों के बीच हैं
  • कब खेला जाएगा पंजाब हैदराबाद का मैच
  • पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • पंजाब बनाम हैदराबाद मैच प्रीव्यू
  • पीबीकेएस बनाम एसआरएच
  • हैदराबाद पंजाब के बीच टक्कर
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखबड़ी राहत: रेमडेसिविर इंजेक्शन और कच्चे माल पर कस्टम ड्यूटी खत्म, कम होंगे दाम
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here