Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज राहत, देखें दिल्ली से पटना तक के रेट

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Petrol Diesel Price Today 25th June 2021: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आज थोड़ी राहत मिली है। तेल भले ही सस्ता नहीं हुआ हो पर आज दाम भी नहीं बढ़े हैं। इससे पहले गुरुवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 26 पैसे  और डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 97.76 रुपये और डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.53 रुपये और डीजल की कीमत 3.15 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था। 

4 मई से अब तक डीजल का दाम 7.52 रुपये प्रति लीटर चढ़ा

बीते 4 मई से अब तक रुक-रुक कर 30 दिनों में ही डीजल का दाम 7.52 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है। वहीं, इतने ही दिनों में ही पेट्रोल 7.44 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।अब आठ राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है।   महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है। 

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल…

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 108.94 101.48
अनूपपुर 108.56 99.39
रीवा 108.2 99.05
इंदौर 106.06 97.09
भोपाल 105.99 97
परभणी 104.98 95.39
जयपुर 104.44 97.35
मुंबई 103.89 95.79
बेंगलुरु 101.03 93.61
पटना 99.8 93.63
चेन्नई 98.88 92.89
दिल्ली 97.76 88.3
कोलकाता 97.63 91.15
लखनऊ 94.95 88.71
आगरा 94.65 88.4
चंडीगढ़ 94.02 87.94
रांची 93.55 93.2

स्रोत: IOC
ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। 

Source link

  • टैग्स
  • hindi news
  • Hindustan
  • news in hindi
  • petrol price all state
  • petrol price at delhi
  • petrol price in delhi today 2020
  • petrol price in gurgaon
  • petrol price in haryana
  • petrol price in noida
  • petrol price in up today    
  • Petrol Price Today
  • petrol price today in delhi
  • डीजल
  • पेट्रोल
  • पेट्रोल-डीजल रेट
  • हिन्दुस्तान
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखVivo V21e 5G स्मार्टफोन 8 GB रैम कै साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें खास फीचर्स
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here