Phone Launch: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चाइनीज कंपनी Xiaomi अपनी अच्छी पकड़ बना चुकी है. अब खबर है कि जल्द ही Xiaomi Mi 11 सीरीज के तहत Mi 11 Lite को लॉन्च करेगी. हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से एमआई 11 लाइट की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में Mi 11 Lite के जल्द भारत में लॉन्च होने की खबर है. ये फोन दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा पतला होगा. जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन कैसे होंगे.
Mi 11 Lite की स्पेसिफिकेशन- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Mi 11 Lite को कंपनी 4G और 5G वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है. इस फोन में 6.55 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है. इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 732G प्रोसेसर मिलेगा साथ ही 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी होगी. ये फोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. बात करें इसके कैमरे की तो इसमें ट्रिपल रियल कैमरा होगा जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP का टेलीफोटो-मैक्रो लेंस दिया जाएगा. फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा होगा. इसमें 4,250mAh की बैटरी 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है. इस फोन में साइड माउटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
Mi 11 Lite की कीमत- इस फोन की कीमत यूरोप में 299 यूरो यानी 25 हजार के आसपास है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत 20,000 से 25,000 हजार के बीच हो सकती है.
बजट रेंज में ये भी हैं शानदार ऑप्शन
Realme 8 5G
मार्केट में इस रेंज में कई स्मार्टफोन मौजूद हैं. जिसमें Realme 8 5G भी शामिल है. इस फोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इसमें 3 वेरियंट आपको मिलेंगे, जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13999 रुपये है. वहीं दूसरे 4GB और 128GB स्टोरेज और 8GB वाले वेरियंट भी मार्केट में मौजूद हैं ये काफी किफायती 5G फोन है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
OPPO A74 5G
इसके अलावा आपके पास ओप्पो का ये शानदार फोन खरीदने का भी मौका है. ओप्पो ए74 की कीमत 17990 रुपये है. इस फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलगी. फोन में 6.49 इंच का Full HD+ पंच होल डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है इस फोन में में 5000 एमएएच की शानदार बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है.
Realme Narzo 30 Pro 5G
20,000 से कम कीमत में आप Realme का नया Realme Narzo 30 Pro 5G फोन खरीद सकते हैं. इस फोन में 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इस फोन में 6.5 इंच की Full HD+ डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है.
ये भी पढ़ें: 800 रुपये से कम के शानदार पोस्टपेड प्लान, 150 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
Source link