कोरोनावायरस की दूसरी लहर (Covid-19 Second Wave) के चलते केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) को दिवाली तक बढ़ाने का फैसला किया है। पीएम मोदी ने आज 7 जून को यह घोषणा की है। मोदी ने COVID-19 महामारी की स्थिति पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि नवंबर तक, 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने निश्चित मात्रा में मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध होगा। बता दें कि पिछली साल भी योजना को लागू करने के बाद उसे दिवाली और छठ तक के लिए बढ़ा दिया गया था।
ये भी पढ़ें:- 5 रुपये का ये नोट आपको बना सकता है 30 हज़ार रुपये का मालिक, जानिए कैसे मिलेंगे 5 के 30000
कैसे करें आवेदन
सरकार की इस स्कीम का अगर आप भी फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाना होगा। पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए एक फॉर्म भरना जरूरी है। इस फॉर्म के जरिए सरकार को यह पता चलता है कि आपके पास कितनी संपत्ति है। इसके बाद अगर आप गांव में रहते हैं तो आपको ग्राम पंचायत में जाकर अपना नाम रजिस्टर कराना होगा। अगर आप शहर में रहते हैं तो आपको नगर पालिका में जाकर संपर्क करना होगा।
PMGKY स्कीम के तहत मिलते हैं फायदे
इस स्कीम में गरीब तबके के लोग बिना किसी राशन कार्ड के भी मुफ्त अनाज ले सकते हैं। इस योजना में एक परिवार को 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो चना देने का प्रावधान है। यह मुफ्त 5 किलो अनाज, राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के मौजूदा कोटे के अतिरिक्त है।
ये भी पढ़ें:- सावधान! अगर Ration Card में दी इन चीजों से जुड़ी गलत जानकारी तो हो सकती है 5 साल की जेल, जानिए नियम
बिना राशन कार्ड के आधार के जरिए भी मिल जाता है राशन
PMJKY के तहत अनाज लेने के लिए आपको राशन कार्ड की जरूरत नहीं है। बल्कि केवल आधार से ही जरूरतमंदों को राशन मिल जाता है। लेकिन अपने आधार कार्ड के जरिए इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। रजिस्ट्रेशन कराने पर उन्हें एक स्लिप दी जाती है। जिसे दिखा कर मुफ्त अनाज मिलता है।
2.6 करोड़ लाभार्थियों ने जून में उठाया इस स्कीम का फायदा
बता दें कि खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने 3 जून को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जून में अब तक 2.6 करोड़ लाभार्थियों को लगभग 1.3 लाख टन गेहूं और चावल बांटे गए हैं।
संबंधित खबरें
Source link