PPF Scheme: पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक टैक्स सेविंग इंवेस्टमेंट के रुप में देखा जाता है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित होने की वजह से यह एक लो रिस्क इनवेस्टमेंट के तौर पर भी देखा जाता है। मौजूदा समय में पीपीएफ अकाउंट पर 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है। कोई भी पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है। लेकिन इसे पांच-पांच साल करके बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में पीपीएफ अकाउंट रिटायरमेंट के लिए एक बेहतर इनवेस्टमेंट है। अगर कोई लम्बे समय तक के लिए इसमें इनवेस्टमेंट करता है तो यह उसके लिए फायदेमंद रहेगा।
एक निवेशक पीपीएफ में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही इनवेस्टमेंट कर सकता है। ऐसे में एक महीने अधिकतम 12,500 रुपये ही निवेश किया जा सकता है। अगर आप लगतार 15 साल तक 12,500 इनवेस्टमेंट करते हैं तो आपको मैच्योरिटी के वक्त 40,68,209 रुपये मिलेंगे। जिसमें आपका इनवेस्टमेंट 22.5 लाख रुपये होगा और ब्याज 18,18,209 रुपये होगा।
अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, चेक करें ताजा रेट्स
अगर आप अगले दस और इस स्कीम में इनवेस्टमेंट करते हैं तो आपका 25 साल में पीपीएफ के जरिए आप करोड़पति बन जाएंगे। पीपीएफ के नियमों के अनुसार 15 साल बाद 5-5 साल करके अपना निवेश बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में अगर आप 15 साल के बाद भी 12,500 का इनवेस्टमेंट जारी रखते हैं 20 साल में पीपीएफ आपको 66,58,288 लाख रुपये मिलेंगे। और अगले पांच साल में यह आंकड़ा करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा। 25 साल लगातार 12,500 रुपये महीने का इनवेस्टमेंट करने पर किसी भी निवेशक को 1,03,08,015 रुपये मिलेंगे। यानी रोजना अगर आप 416 रुपये बचाते हैं तो पीपीएफ के जरिए आप 25 साल में करोड़पति बन जाएंगे।
Source link