PSL 2021: बाउंड्री रोकने के दौरान हादसा, Faf du Plessis को लगी गंभीर चोट

0
17
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (Pakistan Super Legaue 2021) के मुकाबले में एक हादसा पेश आया जो हर क्रिकेट फैंस को सकते में ला दिया. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के क्रिकेटर फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) चोट के शिकार हो गए.

डुप्लेसी और हसनैन की टक्कर

क्वेटा ग्लेडियेटर्स और पेशावर जाल्मी (Quetta Gladiators vs Peshawar Zalmi) के बीच खेले गए मुकाबले में फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) बाउंड्री रोकने की कोशिश करने लगे. तभी उनका सिर अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) के घुटने से टकरा गया.
 

यह भी पढ़ें- क्या ICC WTC Final में बॉलिंग करेंगे विराट कोहली? इस वीडियो से मिल रहे हैं इशारे
 

मैदान में गिरे डुप्लेसी

फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) उस वक्त क्वेटा ग्लेडियेटर्स (Quetta Gladiators) की तरफ से फील्डिंग कर रहे थे. ये हादसा पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) की पारी के 7वें ओवर में हुआ और डुप्लेसी मैदान में ही गिर गए.  गौरतलब है कि डुप्लेसी आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSk) के लिए खेलते हैं.

 

सैम अयूब बने कन्कशन सब्स्टीट्यूट

फॉफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) को इस टक्कर के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया. कराची (Karachi) के बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब (Saim Ayub) को डुप्लेसी का कन्कशन सब्स्टीट्यूट (Concussion Substitute) बनाया गया.

 

 

पेशावर की फतह

मैच की बात करें तो पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट में खोकर 197 रन बनाए. इसके जवाब में क्वेटा ग्लेडियेटर्स (Quetta Gladiators) 9 विकेट खोकर 136 ही बना सकी और 61 रन से हार गई.



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here