Realme 8 5G इस दिन भारत में करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपना नया फोन Realme 8 5G भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है. फ्लिपकार्ट पर इस सीरीज को लेकर माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है. हालांकि उस माइक्रो साइट पर स्मार्टफोन सीरीज के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये Realme 8 5G के लिए ही बनाई गई है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस
Realme 8 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो पंच होल डिजाइन के साथ आएगा. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. फोन  डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा. इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.

कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 8 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस दिए जाएंगे. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

Samsung Galaxy M42 5G से होगी टक्कर
Realme 8 5G की भारत में Samsung Galaxy M42 5G से टक्कर होगी. इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जा सकता है. भारतीय बाजार में ये फोन Knox सिक्योरिटी फीचर के साथ उतारा जा सकता है. इस फीचर के साथ लॉन्च होने वाला ये सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा. Samsung Galaxy M42 5G फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है. फोन में 128 GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इसके अलावा फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की उम्मीद है. वहीं पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें

Asus ROG Phone 3 की कीमत 10000 रुपये तक घटी, अब सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा ये गेमिंग फोन

Oppo A74 5G आज भारत में होगा लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ इसे देगा टक्कर

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here