Realme C15 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, मिलेगी 6000mAh की दमदार बैटरी

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अगर आप एक नया और शानदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इन दिनों कई ई-कॉमर्स साइट्स पर सेल चल रही है. आप काफी डिस्काउंट पर अपना पसंदीदा फोन खरीद सकते हैं. 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक Realme Days Sale चल रही है. 4 दिनों तक चलने वाली इस सेल में आप Realme के शानदार गैजेट्स और फोन खरीद सकते हैं. आप चाहें तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी फोन खरीद सकते हैं.

सेल में Realme C15 जैसे बजट स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है. फोन के बेस वेरिएंट की मार्केट में कीमत 9,999 रुपये है. जिसे अब आप 1,000 रुपये के कैशबैक के साथ 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसके 4GB+64GB वेरिएंट वाले फोन को आप 10,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme C15 qualcomm edition स्पेसिफिकेशंस

Realme C15 qualcomm edition में आपको क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. इसका 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले इसे काफी बड़ा लुक देता है. ये फोन एंड्रायड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है. Realme C15 में ऑक्टा-कोर MediaTech Helio G35 SoC दिया गया है. फोन क्वालकॉम एडिशन और MediaTek Helio G35 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है. 

Realme C15 qualcomm edition की बैटरी

ये फोन बैटरी के लिहाज से काफी खास है. पावरबैकअप के लिए आपको 6000mAh की बैटरी मिलेगी. जिसे एक बार चार्ज करके पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ V5.0, माइक्रो-यूएसबी दिया गया है. फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

ये ऑप्शन भी मौजूद

मार्केट में 10,000 की रेंज में आपको कई दूसरे फोन भी मिल जाएंगे. जिसमें आप Samsung, Oppo और Poco जैसी कंपनियों के फोन खरीद सकते हैं. बजट रेंज में आप Samsung Galaxy M02s जैसा शानदार फोन भी खरीद सकते हैं. इस फोन में Snapdragon 450 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा. बड़ी स्क्रीन के साथ ये काफी किफायती फोन है. इसकी स्क्रीन 6.5 इंच की है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा है. आप इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Oppo A74 5G आज भारत में होगा लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ इसे देगा टक्कर

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here