Realme C25s स्मार्टफोन ने भारत में मारी एंट्री, गेमर्स को इसलिए पसंद आएगा ये फोन

0
30
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन C25s फोन लॉन्च कर दिया है. फोन दो वेरिएंट के साथ दो कलर ऑप्शंस में मिलेगा. इसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू है. ये फोन गेम खेलने के शौकीन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ दमदार मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा. 

ये है कीमत
Realme C25s के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि इसके 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के दाम 10,999 रुपये तय किए गए हैं. रियलमी का ये फोन वॉटरी ग्रे और वॉटरी ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारा गया है. इस फोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे.

स्पेसिफिकेशंस
Realme के नए C25s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल होगा. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर का यूज किया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करेगा. इसमें 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
 
कैमरा
Realme C25s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है.  सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये कैमरा सेटअप फोटोग्राफी और वीडियो के लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकता है.

बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए Realme C25s फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ,4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, GPS/A-GPS, माइक्रो USB और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. 

Tecno Spark 7T को देगा टक्कर
Realme C25s फोन भारत में Tecno Spark 7T को टक्कर देगा. ये भी एक बजट फोन हो सकता है, जिसमें 6.4 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन में Octa-Core Helio G80 प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है.  

ये भी पढ़ें

Poco M3 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, कम दाम में 5G सपोर्ट के साथ मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Realme X9, Realme X9 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन, जानें क्या खास है फोन में

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here