Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max के बेस स्टोरेज हुए बंद, Mi और Amazon से दिखे नदारद

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max के बेस स्टोरेज का विकल्प बंद कर दिए है. दोनों स्मार्टफोन के बेस स्टोरेज (6GB + 64GB) अब कंपनी के वेबसाइट Mi.com और Amzon.in  पर नहीं दिख रहे हैं. दोनों जगह पर नदारद दिखने से संकेत यह आ रहे हैं कि कंपनी ने इन दोनों स्मार्ट फोन के बेस स्टोरेज मॉडल की बिक्री भारतीय बाजार में बंद कर दी है. यह ठीक ऐसे वक्त में हुआ है जब कंपनी Redmi 10 लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है. Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर Redmi 10 के लॉन्च का हिन्ट दिया है. हालांकि अभी तक इसके लॉन्च की कोई तय तिथि नहीं बताई गई है.

Mi.com के वेबसाइट पर 6GB +64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max गायब दिखी. कंपनी के अपने वेबसाइट के अलावा Amazon के वेबसाइट से भी इस कॉन्फिग्रेशन के ये दोनों मोबाइल नदारद दिखे. अब दोनों ही वेबसाइट इस स्मार्टपोन के इस कॉन्फिग्रेशन को सूचीबद्ध नहीं करते हैं.

वहीं Redmi Note 10 Pro Max के 6GB + 128 GB स्टोरेज और 8GB + 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन दोनों वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इनकी स्टोरेज और कॉन्फिग्रेशन के हिसाब से वेबसाइट पर इनकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन ग्लेशियल ब्लू, डार्क नाइट, विंटेज ब्रॉन्ज रंगों में उपलब्ध है.

दूसरी ओर, Redmi Note 10 Pro 6GB + 128GB स्टोरेज और 8GB + 128GB स्टोरेज के विकल्पों में दोनों वेबसाइट पर उपलब्ध है. इनकी स्टोरेज और कॉन्फिग्रेशन के हिसाब से इनके दाम वेबसाइट पर क्रमश: 17,999 रुपये और 18,999 रुपये है. फिलहाल कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के बंद होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पर जिस तरह से दोनों फोन के बेस मॉडल नदारद दिख रहे हैं उससे यही लग रहा है कि कंपनी ने इसे बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई लोकल ट्रेन: रेलवे ने आज से बढ़ाई सबअर्बन सर्विसेज की संख्या

कार ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, इस साल के आखिर में हॉर्नबिल SUV लॉन्च कर सकती है टाटा मोटर्स

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here