Remdesivir इंजेक्शन और Remdesivir API के निर्यात पर रोक, कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद फैसला

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


Photo:PTI FILE PHOTO

Remdesivir इंजेक्शन और Remdesivir API के निर्यात पर रोक, कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद फैसला


नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड उछाल को देखते हुए सरकार ने Remdesivir इंजेक्शन और Remdesivir API (Active Pharmaceutical Ingredients)  के निर्यात पर रोक लगा दी है। सरकार के मुताबिक ये रोक तब तक जारी रहेगी जब तक देश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में नहीं आती। इसके साथ ही ऐसे कदम भी उठाए जा रहें हे जिससे दवा अस्पतालों और मरीजों को आसानी से उपलब्ध हो सके। सरकार के मुताबिक इस बात की आशंका है कि आने वाले समय में दवा की मांग बढ़ सकती है, इसी वजह से सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।

मरीजों और अस्पतालों को दवा आसानी से मिले इसके लिए सरकार ने Remdesivir के सभी घरेलू उत्पादकों को सलाह दी है कि वो अपनी वेबसाइट पर अपने सभी डिस्ट्रीब्यूटर और स्टाकिस्ट की जानकारी दें। इसके साथ अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वो किसी भी तरह की जमाखोरी और कालाबाजारी पर नजर रखें, और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं। राज्यों के स्वास्थ्य सचिव स्थिति की लगातार समीक्षा करेंगे। वहीं फार्मा विभाग घरेलू उत्पादन कर्ताओं से उत्पादन बढ़ाने को लेकर विचार विमर्श कर रहा है। सरकार ने उम्मीद जताई है कि इन कदमों से दवा की किल्लत दूर होगी और अस्पतालों और मरीजों को दवा मिल सकेगी।  इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि कोरोना के इलाज और Remdesivir के इस्तेमाल को लेकर विशेषज्ञों की कमेटी की मदद से तैयार प्रोटोकॉल का पालन करें।  फिलहाल देश में 7 भारतीय कंपनियां Remdesivir इंजेक्शन तैयार कर रही हैं। जिनकी कुल उत्पादन क्षमता करीब 39 लाख यूनिट प्रति माह है। 



Source link

  • टैग्स
  • covid cases
  • Export
  • Remdesivir
  • Remdesivir API
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखफेसबुक और लिंक्डइन के डेटा चोरी होने की खबरों के बीच अपस्टॉक्स ने ग्राहकों को किया सतर्क 
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here