Rishabh Pant को लेकर Shikhar Dhawan का बड़ा बयान, भविष्य में बनेंगे बेस्ट कप्तान

0
30
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी करने की क्षमता के मुरीद हो गए और उन्होंने कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में धैर्य के साथ टीम की अगुवाई की और समय के साथ वह बेहतर ही होंगे.

कप्तान के रूप में पंत की धमाकेदार शुरुआत 

नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज के दौरान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई. 23 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कप्तानी की यादगार शुरुआत की जब उनकी कप्तानी में टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग में तीन बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को शनिवार को सात विकेट से हराया.

पंत की कप्तानी को लेकर धवन का बड़ा बयान 

धवन ने मैच के बाद कहा, ‘पंत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, सबसे पहले तो खुशी है कि हमने टॉस जीता. इस विकेट पर बाद में बल्लेबाजी करना अच्छा था. उसने धैर्य रखा और खिलाड़ियों को प्रेरित करता रहा.’ धवन ने कहा, ‘पंत ने अच्छे बदलाव भी किए. यह कप्तान के रूप में उनका पहला मैच था. इसलिए मुझे यकीन है कि यहां से वह बेहतर ही होंगे. पंत ने अभी शुरुआत की है और अनुभव के साथ मुझे यकीन है कि वह बेहतर करेंगे.’

दिल्ली का अगला मैच 15 अप्रैल को

धवन ने कहा, ‘ऋषभ पंत के बारे में सर्वश्रेष्ठ चीज यह है कि वह धैर्य कायम रखता है. वह काफी चतुर है जो काफी अच्छा है.’ दिल्ली को अगला मैच मुंबई में 15 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.



Source link

  • टैग्स
  • DC vs CSK
  • Delhi Capitals
  • IPL 2021
  • Rishabh Pant
  • shikhar Dhawan
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखपेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कुछ कहा 
अगला लेखकुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता को BJP ने दिया झटका, जिला पंजायत चुनाव की उम्मीदवारी रद्द
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here