डिजिटल डेस्क, मुंबई। IPL 2021 सीजन का चौथा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए। कप्तान लोकेश राहुल ने 50 बॉल पर 91 रन और ऑलराउंडर दीपक हूडा ने 28 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए डेब्यू करने वाले चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं, क्रिस मॉरिस को 2 विकेट मिला।
राहुल ने IPL में अपनी 22वीं फिफ्टी लगाई। सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को पीछे छोड़ दिया है। वॉटसन ने 145 मैच में 21 फिफ्टी के साथ 3874 रन बनाए। उन्होंने पिछले सीजन के बाद ही IPL से संन्यास ले लिया था। राहुल को चेतन सकारिया ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच कराया। तेवतिया ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका।
गेल को रियान पराग ने पवेलियन भेजा
क्रिस गेल 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रियान पराग ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। गेल ने राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 67 रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले पंजाब टीम को 22 रन पर पहला झटका लगा। ओपनर मयंक अग्रवाल 9 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए। IPL में डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद हूडा ने अपने 64 रन की पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए। 2015 में IPL डेब्यू करने वाले हूडा का यह 7वां सीजन है। वह अब तक IPL में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। हूडा ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 बॉल पर 105 रन की पार्टनरशिप की। हूडा को क्रिस मॉरिस ने रियान पराग के हाथों कैच कराया।
राजस्थान रॉयल्स ने मैच में 3 कैच ड्रॉप किए
पंजाब की पारी के 7वें ओवर में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी बॉल पर राहुल ने लंबा शॉट खेला। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे स्टोक्स ने उनका कैच छोड़ दिया। गेंद स्टोक्स के हाथ से छूटकर बाउंड्री के पार चली गई। इस वक्त राहुल 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
इसके बाद 9वें ओवर में राहुल तेवतिया ने अपनी ही गेंद पर गेल का कैच छोड़ दिया। इस वक्त गेल 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। 15वें ओवर में मुस्तफिजुर की बॉल पर दीपक ने ऊंचा शॉट लगाया। जोस बटलर और बेन स्टोक्स इसे जज नहीं कर सके और गेंद दोनों के बीच में गिरी।
दोनों टीमें
पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, जे रिचर्ड्सन, मुरुगन अश्विन, राइली मेरिडिथ, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
राजस्थान: जोस बटलर, मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान।
राजस्थान से 4 और पंजाब की तरफ से 3 डेब्यू
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से चेतन सकारिया, शिवम दुबे, मुस्तफिजुर रहमान और मनन वोहरा को मिली राजस्थान की कैप। तीनों खिलाड़ी आज के मैच में राजस्थान के लिए डेब्यू करेंगे। वहीं पंजाब की ओर से शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ को पंजाब की तरफ से कैप मिला, इसका मतलब है यह तीनों खिलाड़ी आज के मुकाबले में पंजाब की तरफ से डेब्यू करेंगे।
दोनों टीम के विदेशी खिलाड़ी
राजस्थान की टीम में 4 विदेशी प्लेयर्स जोस बटलर, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान और बेन स्टोक्स हैं। जबकि, पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने क्रिस गेल, राइली मेरिडिथ, जे रिचर्ड्सन और निकोलस पूरन को टीम में शामिल किया है।
Source link