Safalta ki kunji: लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करनी है तो भूलकर भी न करें ये काम
Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति जब अपने सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करता है और अपनी जिम्मेदारियों का सही तरह से निर्वहन करता है, तो उसे सफलता के साथ साथ लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
जीवन में हर व्यक्ति सफलता प्राप्त करना चाहता है. सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति कठोर परिश्रम करता है, संघर्ष का लंबा रास्ता तय करता है. कई तरह की चुनौतियों का सामना करता है. सफलता के बारे में कहा जाता है कि ये आसानी से प्राप्त नहीं होती है. संघर्ष और परिश्रम से प्राप्त सफलता लंबे समय तक कायम रहती है. ऐसी सफलता, व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि करती है.
लक्ष्मी जी का आशीर्वाद सफलता को पूूर्ण बनाता है. शास्त्रों में लक्ष्मी जी को धन-संपदा की देवी माना गया है. इसके साथ ही लक्ष्मी जी को सुख-समृद्धि और वैभव की देवी भी बताया गया है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद व्यक्ति के जीवन को सरल और आसान बनाता है. इसलिए लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए व्यक्ति को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए-
लालच का त्याग करें- सफलता की कुंजी कहती है कि लोभ करने वाले व्यक्ति को लक्ष्मी जी पसंद नहीं करती है. जो व्यक्ति दूसरे के धन का लालच करता है, उसे लक्ष्मी जी कभी अपना आशीर्वाद प्रदान नहीं करती हैं. लालच करने वाले व्यक्ति को सम्मान भी प्राप्त नहीं होता है. गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण ने लोभ को एक अवगुण बताया है. इसलिए इससे दूर ही रहना चाहिए.
आय से अधिक, धन का व्यय करना- सफलता की कुुंजी कहती है कि धन की बचत करना चाहिए. शास्त्रों में धन की रक्षा करने के लिए भी कहा गया है. विद्वानों का मानना है जब व्यक्ति को खराब समय आता है तो संचित किया गया धन ही सच्चे मित्र की तरह उसकी रक्षा करता है, इसलिए धन का व्यय बहुत सोच समझ कर ही करना चाहिए. जो लोग आय से अधिक धन का व्यय करते हैं, वे सदैव धन की कमी से परेशान रहते हैं.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: चाणक्य की इन 3 बातों को अपनाने से मिलती है जीवन में अपार सफलता, मान सम्मान में भी होती है वृद्धि
Shani Dev: शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं तो मंगलवार को ऐसे करें शनि देव को प्रसन्न, जानें शनि देव के 5 प्रभावशाली मंत्र
Source link