Safalta Ki Kunji: समय पर कार्य को पूर्ण करने में आ रही है तो बाधा तो इन बातों पर करें अमल

Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति की सफलता में समय की विशेष भूमिका होती है. जो व्यक्ति समय के मुताबिक अपने कार्यों को करता है, उसे सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक संघर्ष नहीं करना पड़ता है, वहीं जो लोग समय के मुताबिक नहीं चलते हैं और आज के कार्य को कल पर टालते रहते हैं उन्हें आगे चलक कर दुख और कष्ट उठाने पडते हैं.

गीता में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि व्यक्ति को आलस का त्याग करना चाहिए. आलस एक अवगुण है. इस अवगुण से जितना जल्दी हो सके मुक्त होने का प्रयास करना चाहिए. क्योंकि आलस प्रतिभा और लाभ के अवसरों को नष्ट करता है. सफलता की कुंजी कहती है कि समय पर कार्य करने वालों को सफल होने से कोई नहीं रोक पाता है. यदि समय पर कार्य करने में बाधा आ रही है तो इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

अनुशासन- सफलता की कुंजी कहती है कि अनुशासन की भावना व्यक्ति को समय का पाबंद बनाती है. इसलिए व्यक्ति को जीवन में यदि सफलता प्राप्त करना है तो कठोर अनुशासन का पालन करना चाहिए. कठोर अनुशासन के पालन में ही सफलता का राज छिपा होता है.

रणनीति बनाएं- सफलता की कुंजी कहती है कि जो लोग बिना कार्य योजना या रणनीति के कार्य करते हैं, उन्हें कार्यों को समय पर पूरा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए महत्वपूर्ण कार्य की सबसे पहले योजना बनानी चाहिए. योजना बनाने के बाद उस पर कार्य करना चाहिए. ऐसा करने से समय के भीतर कार्य को पूरा करने में सफलता प्राप्त होती है. समय के अनुसार रणनीति बनानी चाहिए. समय को ध्यान में रखकर बनाई गई योजना, अधिक कारगर होती है.

यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: शत्रु की हर चाल को असफल बनाती हैं, आपकी ये खास आदतें, जानें चाणक्य नीति

Eclipse 2021: 2021 में कितने ग्रहण हैं? नवंबर में ‘चंद्र ग्रहण’ और दिसंबर में लगने जा रहा है साल का आखिरी ‘सूर्य ग्रहण’

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *