br>
नई दिल्ली: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) के पिता का 8 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन (Sambhavna Seth Father Death) हो गया था. कार्डियक अरेस्ट से ठीक पहले वह कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए थे. अब पिता की मौत के सदमे से बेहाल संभावना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए न्याय की गुहार लगाई है. इस वीडियो (Sambhavna Seth Video) में उन्होंने पिता की मौत के लिए अस्पताल प्रसाशन और डॉक्टर को जिम्मदार बताया है, पिता की मौत को भी हत्या बताया है.
संभावना ने लगाया ‘मेडिकल मर्डर’ का आरोप
दरअसल, संभावना शनिवार को एक वीडियो (Sambhavna Seth Video) सोशल मीडिया पर शेयर करके हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने पिता के ‘मेडिकल मर्डर’ के लिए एक अस्पताल पर आरोप लगाकर उसे दोषी बताया है.
डॉक्टरों के बारे में कही ये बात
संभावना सेठ ने इंस्टाग्राम अकाउंट यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘उन्होंने मेरे पिता को मार डाला. जैसा कि कहते हैं कि दुनिया सिर्फ ब्लैक एंड वाइट नहीं हो सकती. इसी तरह हर डॉक्टर भगवान के बराबर नहीं हो सकता. कुछ बुरे लोग भी हैं जो सफेद कोट पहनकर हमारे प्रियजनों को मार रहे हैं.’ देखिए ये VIDEO…
जमकर निकाली भड़ास
संभावना सेठ यहीं नहीं रुकी उन्होंने अपने कड़वे अनुभव शेयर करते हुए आगे लिखा है, ‘इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के 2 घंटे के भीतर मेरे पिता का निधन हो गया या मुझे यह कहना चाहिए कि उनकी मेडिकली हत्या कर दी गई थी. मेरे पिता को खोना मेरे जीवन का सबसे बड़ा डर था जिसका मैंने सामना किया है. अब मैं निडर होकर जा रही हूं. मेरे पिता द्वारा जीवन भर सिखाए गए सत्य के लिए लड़ने के लिए. मैं इस लड़ाई में इन बड़े शार्क को हरा सकती हूं या नहीं, लेकिन मैं निश्चित रूप से उन्हें इस सुनहरे पानी से बाहर निकालूंगी और उनके असली चेहरे दिखाऊंगी. मैं अपने पिता के अंतिम संस्कार को पूरा कर रही थी. अब मुझे इस लड़ाई में आपके समर्थन की आवश्यकता है क्योंकि मैं जानती हूं कि आप में से हर कोई जो इस कठिन समय में अस्पतालों में रहा है, उसे इसी तरह की मेडिकल लापरवाही का सामना करना पड़ा है, लेकिन विभिन्न कारणों से इसके लिए नहीं लड़ सका. अब हम सभी इस वीडियो को हैशटैग #justice4sambhavna #medicalmurder के साथ शेयर करके एक साथ लड़ सकते हैं.’
कानूनी लड़ाई की तैयारी
संभावना ने सबसे अंत में बताया है कि उन्होंने कानूनी लड़ाई की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने लिखा है, ‘मेरे वकील वकील रोहित अरोड़ा और कोशिमा अरोड़ा गुंबर सीनियर एसोसिएट्स, जो कि एक प्रसिद्ध दिल्ली लॉ फर्म में उन्होंने प्रक्रिया शुरू कर दी है. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल को जल्द ही मेरे वकील लीगल नोटिस भेजकर कानूनी लड़ाई शुरू करेंगे.’
8 मई को हुई थी पिता की मौत
याद दिला दें कि 8 मई को संभावना सेठ के पिता के निधन की जानकारी उनके पति अविनाश द्विवेदी इंस्टाग्राम पर दी थी. इस पोस्ट में अविनाश ने लिखा था, ‘आज शाम 5.37 बजे संभावना ने कोविड 19 के बाद दिल का दौरा पड़ने से अपने पिता को खो दिया. कृपया उनको अपनी प्रार्थनाओं में जगह देना.’
इसे भी पढ़ें: Akshay Kumar ने तोड़ा फैंस का दिल, ‘सूर्यवंशी’ और बेल बॉटम’ को लेकर दिया ये बयान!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Source link