Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M52 5G स्मार्टफोन, 8 GB रैम के साथ मिलेगा 64 MP का कैमरा

साउथ कोरियन टेक कंपनी ने भारत में फेस्टिव सीजन से पहले अपने कई स्मार्टफोन्स को पेश किया है. Samsung अपनी M सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Galaxy M52 5G लॉन्च कर दिया है. इसे 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत के सात बाजार में उतारा गया है. ये फोन दो वेरिएंट में आता है. फोन को दिवाली सेल में इंट्रोडक्टरी प्राइस में खरीदने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ है खास.

इतनी है कीमत
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,900 रुपये तय की गई है. वहीं इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 31,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे. ये फोन ब्लैजिंग ब्लैक और आईसी ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी खरीद सकते हैं.
 
स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करेगा. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ा भी सकते हैं. 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 12 मेगापिक्सल का एक और सेंसर और 5 मेगापिक्सेल डेप्थ कैमरा मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेडिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

Xiaomi Civi स्मार्टफोन 32MP फ्रंट कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, सिर्फ इतने मिनट में होगा फुल चार्ज

Samsung Galaxy F42 5G स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, फिंगरप्रिंट सेंसर से होगा लैस

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *