डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने अपनी F सीरीज के बजटफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं लंबे समय से चर्चा में रहने वाले Galaxy F02s (गैलेक्सी एफ02एस) स्मार्टफोन की। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसकी बिक्री 9 अप्रैल की दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
बात करें कीमत की तो इसके 3GB रैम+ 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। वहीं इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,999 की कीमत रुपए रखी गई है। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Samsung वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।
Realme X7 Pro Ultra हुआ लॉन्च, इन खूबियों से लैस है ये स्मार्टफोन
Samsung Galaxy F02s स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
Samsung Galaxy F02s स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 720×1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
कैमरा
फोटोग्राी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M51 पर मिल रही भारी छूट, जानें कीमत और ऑफर्स
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड OneUI core कस्टम स्किन ऑन टॉप पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जोकि 15W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है।
Source link