SBI के ग्राहक घर बैठे भर पाएंगे 15G/H फाॅर्म, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा तरीका 

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के सेविंग अकाउंट होल्डर 15 G और 15 H फाॅर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं। मौजूदा गाइडलाइन के अनुसार 30 जून तक वित्त वर्ष 2020-21 के अपना आइटीआर भर सकते हैं। अगर जमाकर्ता की ओर से यह फार्म नहीं भरा गया तो बैंक की ओर से ब्याज की रकम पर 10 प्रतिशित टीडीएस काट लिया जाता है। इससे बचने के लिए हर साल जमाकर्ताओं को फार्म भरना होता है।

क्या है फाॅर्म 15G/ फाॅर्म 15H 

फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में देय ब्याज पर टीडीएस से राहत पाने के लिए फार्म 15जी और 15एच जमा करना होता है। आयकर विभाग के निर्देश के बाद सभी बैंकों ने फार्म 15जी या 15एच फरने की तिथि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। 60 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों को 15G जबकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 15 H फाॅर्म भरना चाहिए। 

Gold Price Review: सोना 55000 तक पहुंचे इससे पहले कर लें खरीदारी, ऑल टाइम हाई से अभी भी 7600 रुपये है सस्ता

स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा तरीका 

1- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया www.onlinesbi.com पर लाॅगइन करें। यूजर्स नेम और पासवर्ड लिखें। 

2- e-services टैब पर क्लिक करें। 

3- 15 G/15 H फाॅर्म को भरें। 

4- CIF नंबर सिलेक्ट करें और सब्मिट करें। 

5- ब्रांच कोड को क्लिक करें और उसे सब्मिट करें। 

6- अपने फाॅर्म के पहले हिस्से को भरें। 

7-  अगर आप आइटीआर भरना चाहते हैं तो Yes सिलेक्ट करें। अगर नहीं तो NO सिलेक्ट करें। 

8- दी गई जानकारी को सब्मिट करें। एक बार फिर अपनी दी गई जानकारी दो बार चेक करें और कन्फर्म करें। 

9- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा। ओटीपी लिखने के बाद कन्फर्म करें। 

10- एक बार जब आपकी प्रक्रिया हो पूरी हो जाएगी, उसके बाद एक UIN नंबर जनरेट होगा। 

SBI ने ग्राहकों को दी राहत! पैसा निकासी के नियमों में किया बड़ा बदलाव
 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here