SBI के 44 करोड़ ग्राहकों के लिए Big Alert, 23 मई तक ये सर्विस रहेगी बंद

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 44 करोड़ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है। बैंक की कुछ जरूरी सर्विस 21 मई, 22 मई और 23 मई को बंद रहेगी। बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है और उन्हें अपनी जरूरत के मुताबिक बैंकिंग संबंधी कामों को पहले से निपटा लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: एसबीआई का मुनाफा चौथी तिमाही में 80 फीसद बढ़कर 6,451 करोड़ रुपये हुआ, निवेशकों के लिए 4 रुपये प्रति शेयर लाभांश का भी ऐलान

ये जरूरी सूचना जारी कर कहा है कि एसबीआई का कहना है कि ग्राहकों को बिना रुकावट बैंकिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराने के लिए सर्विसेज बेहतर बनाने को मेंटिनेंस वर्क किया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक ने ट्वीट में बताया कि 21 मई को रात 10:45 बजे से 22 मई की रात 1 बजकर 15 मिनट तक व 23 मई 2021 को तड़के 02.40 बजे से सुबह 06.10 बजे के बीच बैंक मेंटीनेंस का काम करेगा।

बैंक ने कहा है कि इस दौरान एसबीआई कस्टमर्स INB/YONO/YONO Lite/UPI सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। SBI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक आज अपने UPI प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करेगा, ताकि कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर किया जा सके. इस दौरान ग्राहकों को यूपीआई ट्रांजैक्शन बंद रहेंगे।



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here