SBI vs BOB vs ICICI vs HDFC : जानें कहां मिल रहा है सीनियर सिटीजन को FD पर सबसे बेहतर रिटर्न

0
28
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर कई बैंकों ने फिक्सड डिपाॅजिट स्कीम की शुरुआत की थी। यह स्कीम सिर्फ कुछ समय के लिए ही थी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक ने सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर स्पेशल एफडी स्कीम की शुरुआत की थी। 

BOB दे रहा इतना अधिक इंटरेस्ट

स्पेशल सीनियर सिटीजंस एफडी स्कीम के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) सिनियर सिटीजन्स को 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1% अधिक ब्याज दे रहा है। BOB 5 साल से 10 साल की FD पर सीनियर सिटीजंस को 6.25% की सालाना दर से ब्याज दे रहा है।

EPFO: 5 लाख रुपये तक प्रोविडेंट फंड इनवेस्टमेंट होता है टैक्स फ्री, लेकिन कुछ ही लोगों को मिलेगा फायदा 

 ICICI बैंक स्पेशल सीनियर सिटीजन स्कीम के तहत दे रहा है इतना इंटरेस्ट

ICICI बैंक बुजुर्गों के लिए ICICI Bank Golden Years स्कीम चलाती है। इसके तहत FD कराने वाले बुजुर्गों को आम ग्राहकों से 80 बेसिस प्वाइंट अधिक Interest देती है। इस योजना के तहत FD कराने पर सीनियर सिटीजंस को 6.30% ब्याज मिल रहा है। 

SBI की स्कीम में मिल रहा इतना इंटरेस्ट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस स्पेशल एफडी का नाम SBI Wecare है। SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन्स को 80 बेसिस पॉइंट्स तक ज्यादा इंटरेस्ट मिल रहा है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन्स को 5 साल से 10 साल की FD पर 6.20% Interest मिल रहा है। यह ब्याज 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर लागू होती है।

HDFC बैंक की स्पेशल स्कीम 

सीनियर सिटीजंस को HDFC बैंक अपने HDFC Senior Citizen Care FD स्कीम के तहत FD पर 75 बेसिस प्वाइंट का इंटरेस्ट दे रहा है। यानी 5 साल टेन्योर वाले HDFC Senior Citizen Care फिक्स्ड डिपोजिट स्कीम में सीनियर सिटीजन्स को आम लोगों से 0.75% अधिक इंटरेस्ट मिल रहा है। इस योजना के तहत FD कराने वालों को 6.25% इंटरेस्ट मिल रहा है।

ये सभी सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम पिछले साल मई में शुरू की गई थी। जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 तक कर दिया गया था। इसके बाद 31 दिसंबर, फिर 31 मार्च तक बढ़ाया गया। मार्च के बाद इसे 30 जून तक बढ़ा दिया गया था। ऐसे में उम्मीद कम है कि अब तारीख आगे और बढ़ाई जाए।

Happy Birthday Elon Musk हर सेकेंड 67 लाख रुपये कमाने वाले एलन मस्क की कहानी, एक किताब ने बदल दिया सोचने का नजरिया

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here