SBI vs PNB vs ICICI Bank : जानें कहां है कितनी है कैश लिमिट, चेक करें डीटेल्स 

SBI vs PNB vs ICICI Bank vs HDFC Bank : जब कभी हम किसी बैंक में सेविंग अकाउंट खोलते हैं तब हम ब्याज दर, अन्य सुविधाओं के लिए लगने वाले शुल्क पर विशेष ध्यान देते हैं। लेकिन इस दौरान हम कैश विड्राल लिमिट चेक करना भूल जाते हैं। आइए जानते हैं कि देश के टाॅप बैंकों में कैश लिमिट कितनी है और उनको लेकर नियम क्या-क्या हैं। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : एसबीआई कस्टमर नाॅन-होम ब्रांच से 25,000 रुपये कैश निकाल सकते हैं। जबकि खुद चेक के जरिए एक लाख रुपये सेविंग अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं। वहीं थर्ड पार्टी को 50,000 रुपये कैश निकालने की अनुमति होती है। 

10 साल में इस कंपनी के निवेशक बन गए करोड़पति, सिर्फ एक लाख रुपए का था निवेश

पंजाब नेशनल बैंक: पीएनबी अपने ग्राहकों को तीन प्रकार से कैश निकालने की अनुमति देता है। जिसमें प्लेटिनम, क्लासिक और गोल्ड शामिल है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार प्लेटिनम कार्ड होल्डर एक दिन में 50 हजार रुपये कैश निकाल सकते हैं। जबकि एक बार में 20 हजार रुपये कैश निकालने की लिमिट रहेगी। जबकि ई-काॅमर्स के उद्देश्यों के लिए लिमिट 1.25 लाख रुपये होगी। पीएनबी क्लासिक कार्ड होल्डर 25 हजार रुपये निकाल सकेंगे। ई-काॅमर्स के लिए 60,000 रुपये की लिमिट है। वहीं, गोल्ड डेबिट कार्ड होल्डर  की कैश लिमिट 50,000 रुपये है। ई-काॅमर्स लिमिट 1.25 लाख रुपये है। 

ICICI बैंक : 1 अगस्त 2021 से बैंक ने होम ब्रांच से एक अकाउंट से हर महीने सिर्फ 1 लाख रुपये निकालने की अनुमति देता है। जबकि नाॅन होम ब्रांच से 25,000 रुपये प्रतिदिन निकाले जा सकेंगे। वहीं, थर्ड पार्टी के लिए भी 25,000 रुपये रोजाना की लिमिट रहेगी। 

2010 से 2020 तक गोल्ड पर मिला 162 प्रतिशत रिटर्न, जानें कैसे रहेंगे अगले कुछ साल 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *