Shani Dosh Remedy: शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय, जीवन में फिर देखें चमत्कार

0
5
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Shani Dosh Remedy: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, हर ग्रह की महादशा और अंतर्दशा सभी राशियों पर चलती रहती है. इससे कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव तो कुछ पर बुरा प्रभाव पड़ता है.  इन सभी ग्रहों की महादशा से यदि किसी को सबसे अधिक डर लगता है तो वह है शनि की महादशा. ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को न्याय का देवता कहते हैं. वे मनुष्यों को उनके कर्मों के मुताबिक़ फल देते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिन राशियों की कुंडली में शनि देव की नजर टेढ़ी रहती है. उन लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में शनि की महादशा से बचने के लिए कुछ उपाय बताये गए है. इनको करने से शनि की महादशा के कुप्रभाव से बचा जा सकता है.  



Akshaya Tritiya 2021: 14 मई को अक्षय तृतीया पर इन चीजों का करें दान, खुल जायेगी बंद किस्मत



  1. शनि या राहु-केतु के कुप्रभाव से बचने के लिए रात के समय बनाई जाने वाली अंतिम रोटी में सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाना चाहिए. इससे शनि का कुप्रभाव कम होता है.


  2. प्रतिदिन काली गाय को रोटी खिलानी चाहिए. रोटी खिलाते समय गाय के सामने यह कहना चाहिए कि मैं यह रोटी शनि देव को दान कर रहा हूँ. चूंकि गाय सर्वदेव पूजित और सर्व देवमयी हैं. इससे शनि की महादशा कम होती है.


  3. शनि दोष से प्रभावित व्यक्ति को काला कुत्ता पालना चाहिए. उसके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए.


  4. घर की छत पर कबाड़ आदि नहीं रखना चाहिए. छत को अच्छी तरह से साफ़ रखना चाहिए.


  5. दूसरे के धन पर और पराई स्त्री पर बुरी नजर नहीं रखनी चाहिए. मान्यता है इससे शनि का कुप्रभाव कम होता है.

  6. घर में सुख शांति के लिए हर रोज पहली रोटी को चार बराबर भाग में बांटकर क्रमशः पहला भाग काली गाय को, दूसरा भाग काले कुत्ते को, तीसरा भाग कौवे को देना चाहिए और चौथा भाग चौराहे पर रख देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने घर में सुख शांति बनी रहती है.


Sun Transit: सूर्य के राशि परिवर्तन से इन 4 राशियों को होगा विशेष लाभ, धन लाभ के साथ तरक्की के भी हैं योग

 



Source link
  • टैग्स
  • jyotish shastra
  • Jyotish upay
  • Shani ki mahadasha
  • शनि के उपाय
  • शनि के कुप्रभाव दूर करने के उपाय
  • शनि देव
  • शनि देव महादशा
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखकोविड-19 को लेकर भारत ने बनाई गलत धारणा, समय से पहले खत्म किया लॉकडाउन- डॉ फाउची
अगला लेखस्मार्टफोन के दाम बढ़ने के आसार, चिप और दूसरे कंपोनेंट हो रहे हैं महंगे
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here