Share Market: आखिरी घंटे में बाजार ने खोई दिन की बढ़त, सेंसेक्स 28 अंक तेज, निफ्टी 14600 के पार बंद

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: शेयर बाजार में इन दिनों वोलैटिलिटी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को कारण निवेशक भी संभलकर निवेश कर रहे हैं. वहीं कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ने आखिरी एक घंटे में अपनी पूरी दिन की बढ़त गंवा दी और हल्की तेजी के साथ बंद हुआ.


शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली लेकिन मार्केट क्लोजिंग के वक्त बाजार में बिकवाली देखी गई और सेंसेक्स और निफ्टी अपने ऊपरी स्तरों से काफी नीचे आ गए. शुक्रवार को सेंसेक्स 28.35 अंक (0.06%) की तेजी के साथ 48832.03 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 36.40 अंक (0.25%) की तेजी के साथ 14617.85 के स्तर पर बंद हुआ.


आज के कारोबार में सेंसेक्स 48935.75 के स्तर पर खुला. इसने 49089.55 का हाई बनाया और इसका लो 48694.49 रहा. इसके अलावा निफ्टी 14599.60 के स्तर पर खुली. निफ्टी का आज का हाई 14697.70 रहा और इसका लो 14559 रहा.


इनमें रही तेजी-मंदी


वहीं आज बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट देखी गई. बैंक निफ्टी 135.40 अंक (0.42%) की गिरावट के साथ 31977.45 के स्तर पर बंद हुई. इसके अलावा पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.59% और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.35% की गिरावट देखी गई. वहीं फार्मा, आईटी, मेटल और ऑटो सेक्टर में बड़ी तेजी देखने को मिली.


आज के कारोबार में विप्रो, हिंडाल्को, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स में शामिल रहे. वहीं टॉप लुजर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, लारसेन, बजाज फाइनेंस रहे. आज विप्रो, पीएनबी, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में हाई वॉल्यूम के साथ कारोबार देखने को मिला.



Source link
  • टैग्स
  • nifty
  • Sensex
  • Share market
  • Wipro
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखKaran Johar ने Kartik Aaryan को दिखाया बाहर का रास्ता, अब कभी नहीं करेंगे साथ काम!
अगला लेखClosing bell: सप्ताह के आखिरी दिन बढ़त पर ​बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में तेजी
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here