डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुड फ्राइडे के अवसर पर आज (02 अप्रैल) घरेलू शेयर बाजार, करेंसी और कमोडिटी मार्केट (Commodiry Market) में कारोबार बंद रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) में अब सोमवार को कारोबार होगा। आज, शनिवार और रविवार को मिलाकर बाजार में 3 दिन का अवकाश रहेगा।
इस दौरान धातु और सराफा सहित थोक कमोडिटी बाजार भी बंद रहेंगे। साथ ही विदेशी मुद्रा और कमोडिटी वायदा बाजारों में भी कोई व्यापारिक गतिविधि नहीं होगी।
दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत, जानें आज क्या है दाम
तेजी में बंद हुआ था बाजार
बता दें कि 01 अप्रैल को नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन देश का शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 520.68 अंक यानी 1.05 फीसदी ऊपर 50029.83 के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 176.65 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 14867.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
JSW स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं HDFC लाइफ, TCS, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डिविस लैब और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए था।
डिजिटल लुटेरों से सावधान! जानिए कैसे अंजाम दिए जा रहे ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड
जबकि सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो, FMCG के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए थे। इनमें मेटल, PSU बैंक, फार्मा, रियल्टी, मीडिया, IT, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक शामिल हैं।
Source link