Share Market: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 340 अंकों की गिरावट

0
10
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को कारोबार के अंत में 340.6 अंक से अधिक टूटकर 49,161.81 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं  गया। एनएसई का निफ्टी 91.60 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,850.75 पर आ गया। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक में हुई। इसके अलावा टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, एमएंडएम और मारुति भी लाल निशान पर बंद हुए। दूसरी ओर सन फार्मा, एनटीपीसी, ओएनजीसी,  रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट लाभ पर बंद हुए।
 

कल बंबई शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे दिन बढ़त पर बंद हुआ था। दवा और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में लिवाली का समर्थन बने रहेने से सेंसेक्स 296 अंक चढ़ गया। एनएसई का निफ्टी भी 14,900 अंक के ऊपर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 295.94 अंक यानी 0.60 प्रतिशत चढ़कर 49,502.41 अंक पर और निफ्टी 119.20 अंक यानी 0.80 प्रतिशत सुधर कर 14,942.35 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 583.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

संबंधित खबरें

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here