Share Market: उछाल के साथ कारोबारी सप्ताह का अंत, सेंसेक्स 568 अंक तेज, निफ्टी 14500 के पार

0
22
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: एक दिन पहले की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर कारोबार करते हुए देखे गए. सेंसेक्स आज जहां 49 हजार के स्तर के पार बंद हुआ तो वहीं निफ्टी ने भी 14500 के स्तर के ऊपर क्लोजिंग दी.

शुक्रवार के कारोबार में बाजार तेजी के साथ खुला और आखिर तक ये तेजी बरकरार रही. सेंसेक्स 568.38 अंकों (1.17%) की तेजी के साथ 49008.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी बंपर तेजी देखने को मिली. निफ्टी 182.40 अंक (1.27%) के उछाल के साथ 14507.30 के स्तर पर बंद हुई.

इतना बनाया हाई

आज सेंसेक्स 48969.25 के स्तर पर खुला और 49234.66 का हाई बनाया. वहीं सेंसेक्स का लो 48699.91 का रहा. इसके अलावा निफ्टी 14506.30 के स्तर पर खुली और 14572.90 का हाई बनाया. वहीं निफ्टी ने 14414.25 का आज लो बनाया.

आज के कारोबार में लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान पर रहे. निफ्टी एफएमसीजी 650.30 अंक (1.82%), निफ्टी मेटल 137 अंक (3.68%), निफ्टी फाइनेंस सर्विस 242.45 अंक (1.57%) और निफ्टी ऑटो 120.15 अंक (1.24%) की तेजी के साथ बंद हुए.

आज के कारोबार में टॉप गेनर्स में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स और हिंडाल्को रहे. वहीं टॉप लुजर्स में यूपीएल, पावर ग्रिड, आइशर मोर्टस, इंडसइंड बैंक रहे. इसके अलावा आज वोडाफोन आइडिया, येस बैंक, सेल और पीएनबी में हाई वॉल्यूम के साथ काम हुआ.

यह भी पढ़ें:

शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दौर, निवेशकों को इस समय क्या करना चाहिए?

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here