Share Market live Update : शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में धमाकेदार शुरुआत की। सेंसेक्स आज सुबह 215.93 अंक या 0.41% प्रतिशत की तेजी के साथ 52,700.60 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी ने भी आज तेज शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 70.90 अंक या 0.45% की तेजी के साथ 15,793.10 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इस महीने उम्मीद की जा रही है कि करीब 12 कंपनियां अपना आईपीओ लाएंगी।
डेल्टा प्ल्स का असर: सोना दिवाली तक 52000 रुपये हो सकता है, अभी निवेश करने का बेहतरीन मौका
सोमवार की सुबह शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक 1.24% का उछाल देखने को मिला। सनफर्मा के शेयर 0.82%, पाॅवरग्रिड के शेयर 0.48% की तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार के ओपनिंग के वक्त 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ इंडसंइड बैंक के शेयरों में सबसे 0.09% की गिरावट देखी गई।
इस हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल
शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों तथा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”घरेलू बाजार वैश्विक बाजारों से दिशा लेता रहेगा। कोविड-19 के मामलों में कमी तथा टीकाकरण की दिशा में प्रगति से बाजार में उम्मीद का संचार होगा।”
Source link