Share Market Upadte: सेंसेक्स में 282 अंकों की गिरावट, लाल निशान के नीचे बंद हुआ निफ्टी 

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Share Market live Update: शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 282.63 या 0.54% प्रतिशत नीचे गिरकर 52306.08 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 85.80 अंक या 0.54% गिरावट के साथ 15686.95 पर बंद हुआ। सुबह शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था जिसे वह शाम तक कायम नहीं रख पाया। 

गिरावट के बाद भी सेंसेक्स में आज मारुती के शेयर 2.33% ऊपर चढ़े। इसके अलावा टाइटन, बजाज फाइनेंस, एसबीआई इन, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बंद हुए। सबसे ज्यादा नुकसान आज कोटक बैंक के शेयरों में देखा गया, जो 1.32% नीचे गिरकर गए। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए। 

सुबह का हाल 

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन की शुरुआत शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रही। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे थे। आज सुबह सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ 52,733 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी 15,823 अंकों पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स में आज सुबह इंडसंइड बैंक के शेयर में सबसे अधिक 1.31 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। इसके बाद टाइटन के शेयर में 1.23 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इस सप्ताह 6 महीने बाद टाॅप 30 शेयरों में शामिल किए गए टाटा स्टील का भी शुरुआती कारोबार सकारात्मक रहा। वहीं, दूसरी ओर टेकएम के शेयरों में 0.49% की गिरावट देखी गई, जोकि सबसे अधिक है। कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी आज सुबह लाल निशान के नीचे कारोबार कर थे। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here