Share Market Update: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन को सेंसेक्स 90.5 अंक या 0.17% की गिरावट के साथ 52,682.55 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी में आज सुबह गिरावट देखने को मिली। मार्केट ओपनिंग के वक्त निफ्टी 23.55 अंक या 0.15% की गिरावट के साथ 15,847.70 पर खुला। हालांकि की कुछ ही देर बार निफ्टी ने इस गिरावट पर काबू पा लिया। मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था।
सेंसेक्स में आज सुबह ओएनजीसी के शेयरों में सबसे अधिक 1.72% की उछाल देखी गई। सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक के शेयर भी हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे थे। पाॅवरग्रिड के शेयर आज सुबह सबसे अधिक 0.69% नीचे गिरे। एशियन पेंट्स, डाॅ रेड्डी भी सुबह लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे थे।
कल की स्थिति
कल शेयर बाजार अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ था। सेंसेक्स ने कल सुबह के उछाल को शाम तक बरकरार रखा और 0.42% की उछाल के साथ 52773.05 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 57.40 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,869.25 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। सुबह भी शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था।
सेंसेक्स में कल एशियन पेंट्स टाॅप गेनर रहा। कंपनी के शेयर आज 3.18% चढ़कर बंद हुए। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला था। बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे अधिक 1.11% की गिरावट रही, डाॅ रेड्डी, टाइटन भी ला निशान के नीचे बंद हुआ। निफ्टी में भी एशियन पेंट्स के शेयर सबसे अधिक 2.88% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुए थे।
Source link