शीतला अष्टमी और सप्तमी तिथि का व्रत और पूजा उत्तर भारत के अधिकांश घरों में की जाती है। यह त्योहार शीतला माता को समर्पित है। इस बसौड़ा भी कहते हैं। कई जगह सप्तमी तिथि के दिन इसे बनाया जाता है और अष्टमी तिथि के दिन पूजा जाता है। कुछ लोग होली के बाद आने वाले सोमावर के दिन भी बसौड़ा मनाते हैं। इसको लेकर सभी की अलगअ-अलग मान्यताएं हैं। ऐसी मान्यता है कि शीतला माता की इस दिन पूजा करने से माता अपना आशीर्वाद देती हैं और बच्चों को चेचक, हैजा जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाती हैं।
Sheetala Saptami 2021 date
इस साल शीतला सप्तमी 3 अप्रैल की है।
Sheetala Ashtami or Basoda 2021 date
इस साल शीतला अष्टमी 4 अप्रैल की है।
Source link