नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग-स्पिनर इमरान ताहिर ने चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. ताहिर ने धोनी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बताया है. ताहिर आईपीएल में पिछले तीन सीजन से धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिए खेल रहे हैं. वह आगे भी धोनी की कप्तानी में सीएएसके के लिए खेलना चाहते हैं.
इमरान ताहिर ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘धोनी के साथ खेलना हमेशा मेरे लिए खुशी की बात होती है. मैं पिछले तीन साल से उनके साथ खेल रहा हूं. मेरे लिए वह महान इंसान हैं. वह हर किसी को समझते और सम्मान देते हैं. उन्हें खेल की बखूबी समझ है, वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं.
उन्होंने कहा कि धोनी को पता रहता है कि मैदान पर फील्डर कहां खड़े करने हैं. हमें सिर्फ आकर गेंदबाजी करनी रहती है. आप बतौर क्रिकेटर उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं. मैं अपनी टीम में महेंद्र सिंह धोनी को हमेशा रखूंगा. मैं चाहता हूं कि अगले सीजन में भी मैं चेन्नई की तरफ से खेलूं.’
भाग्य पलटेगी
2020 के आईपीएल में सीएसके लीग मैचों के दौरान ही आईपीएल से बाहर हो गई थी लेकिन ताहिर को लगता है कि 2021 में सीएसएके अपना भाग्य पलटेगी और एकबार फिर जीत दर्ज करेगी. ताहिर ने कहा, ‘आईपीएल के पिछले सीजन से हम काफी निराश थे क्योंकि हम लगातार जीत नहीं पा रहे थे. लेकिन हमेशा जीतना भी संभव नहीं है.
मेरा मानना है कि टीम कल्चर बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आईपीएल के 2021 सीजन में हमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. हम कड़ी मेहनत और बेहतर रणनीति के साथ उतरने जा रहे हैं. उम्मीद है हम इस साल सीएसके के लिए 500 प्रतिशत योगदान देंगे.
Source link