विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंचा इंग्लैंड, भारत टॉप पर

0
2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



डिजिटल डेस्क, गॉल। श्रीलंका को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद इंग्लैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंच गया है।

इंग्लैंड अभी चौथे नंबर पर है। भारत 71.7 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर कायम है, जबकि न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड के अब 68.7 प्रतिशत अंक है और वह ऑस्ट्रेलिया से 0.5 अंक प्रतिशत ही पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के 69.2 प्रतिशत अंक है।

आईसीसी ने ट्वीट करते करते हुए कहा कि श्रीलंका पर 2.0 की जीत के बाद इंग्लैंड अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया से 0.5 प्रतिशत अंक ही पीछे है।

ऑस्ट्रेलिया को हाल में अपने घर में भारत से चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी है जबकि इंग्लैंड ने श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है, इसलिए इंग्लैंड अब ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंच गया है। लीग के अंत में डब्ल्यूटीसी की शीर्ष दो टीमें इस साल जून में लॉर्डस में होने वाले फाइनल में खेलेंगी।



Source link

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
पिछला लेखजलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन 2021 में बोले पीएम मोदी- हम न केवल अपने पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पाएंगे बल्कि उनसे आगे निकलेंगे
अगला लेखFarmers protest: ट्रैक्टर रैली से पहले किसानों का ऐलान, 1 फरवरी को बजट के दिन संसद तक पैदल मार्च करेंगे किसान
Team Hindi News Latest

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here