100वें टेस्ट में ये अनोखा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने इंग्लैंड के कप्तान,  पाकिस्तान के इंजमाम उल हक का रिकार्ड तोड़ा 

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


डिजिटल डेस्क (भोपाल)। अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बने इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने शनिवार को 150 रन का व्यक्तिगत स्कोर पार करते ही एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 100वें टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। 150 से अधिक सिर्फ पाकिस्तान के बल्लेबाज इंजमाम उल हक ने अपने 100वें टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ ही 184 रन की पारी बेंगलुरू में खेली थी। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान ने 218 रन की पारी खेलकर उनका यह रिकार्ड तोड़ दिया है और वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।  

जो रूट ने शुक्रवार को यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में  शतक जड़ने के बाद कहा कि, वह अधिक से अधिक समय तक क्रीज पर रहना चाहते हैं ताकि यहां की विकेट को अच्छी तरह से समझ सके। रूट ने 377 गेंदों पर 19 चौकों और 2 छक्के की मदद से 218 रन बनाए ।  

रूट का यह अब तक का 20वां और इस साल तीसरा शतक है। रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया। कप्तान ने कहा, अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाना बेहद खास है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं इसी लय को आगे भी जारी रखूंगा और इससे उपमहाद्वीप में एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिलेगी। रूट लगातार तीन टेस्ट में शतक लगाया। वे 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने।  रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ 17 टेस्ट में 5 सेंचुरी लगाई हैं। उन्होंने भारत में 7 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने इन सभी टेस्ट में फिफ्टी या इससे ज्यादा रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के कॉलिन कॉड्रे ने 100वें टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। इसी तरह, 

जावेद मियांदाद-पाकिस्तान- 145
गॉर्डन ग्रीनीज- वेस्टइंडीज-149
एलेक स्टीवर्ट    – इंग्लैंड-105
इंजमाम उल हक- पाकिस्तान-184
रिकी पोंटिंग    -ऑस्ट्रेलिया-120
रिकी पोंटिंग    -ऑस्ट्रेलिया-143
ग्रीम स्मिथ-साउथ अफ्रीका-131
हाशिम अमला-साउथ अफ्रीका-143
जो रूट-इंग्लैंड-188

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने 100 वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि रूट भी पोंटिंग के इस रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं।  



Source link