नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम (Team India) के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की शानदार सीरीज जीत का एक बड़ा श्रेय दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी जाता है. रहाणे ने बताया कि द्रविड़ युवा खिलाड़ियों की मदद करने के लिए हमेशा नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में मौजूद रहते हैं, जिसका फायदा टीम को मिलता रहा है.
‘राहुल से खिलाड़ी हर दिन बहुत कुछ सीखते हैं’
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कि पूर्व कप्तान द्रविड़ से हर रोज बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा, ‘मेरे हिसाब से राहुल भाई ने काफी अहम रोल अदा किया. हम सभी लॉकडाउन से पहले एनसीए में जाते थे और अगर उनके जैसा इंसान वहां पर है तो आप हर रोज उनसे काफी कुछ सीखते हैं.’
IND VS ENG: तीसरा टेस्ट मैच देखने पहुंच सकते हैं Narendra Modi और Amit Shah
द्रविड़ की वजह से हुआ युवा खिलाड़ियों का विकास
रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की मेंटरशिप की वजह से नवदीप सैनी (Navdeep Saini) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जैसे खिलाड़ियों को बेहतर होने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘राहुल भाई का योगदान काफी बड़ा रहा है. वे अंडर-19 टीम और इंडिया ए टीम के कोच थे. और अब वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. इसकी वजह से सिराज, सैनी को काफी फायदा हुआ है.’
द्रविड़ ने देश को दिए हैं कई सितारे
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने देश को कई अच्छे युवा खिलाड़ी दिए हैं. द्रविड़ अंडर-19 टीम और इंडिया ए टीम के कोच रह चुके हैं. राहुल की कोचिंग ने भारतीय टीम को कई बहतरीन युवा खिलाड़ी दिए हैं, जिनमें शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
Source link