IND vs AUS: लार पर बैन लगने से परेशानी का सामना कर रहे हैं Jasprit Bumrah

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


चेन्नई: इंटरनेशनल मैच में लार (Saliva) के इस्तेमाल पर बैन को लेकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी परेशानी बयां की है. उनके मुताबिक लार पर प्रतिबंध लगाने से गेंदबाज लाचार हो गए हैं क्योंकि गेंद को चमकाने में पसीना (Sweat) प्रभावशाली नहीं है. 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, ‘गेंद कुछ वक्त के बाद नरम पड़ने लगी थी जबकि विकेट सपाट था और उससे उछाल नहीं मिल रही थी. आपके पास बहुत कम विकल्प हैं. हम सीमित विकल्पों के बीच उपाय तलाशने की कोशिश कर रहे हैं.’

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए इन दिग्गजों ने दर्ज कराया अपना नाम, जानिए कौन हुआ बाहर

इंग्लैंड ने चेपक की बेजान पिच पर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन 3 विकेट पर 263 रन बनाए.  कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ा और वह 128 रन बनाकर नाबाद हैं. एसजी कंपनी की गेंद 40 ओवर के बाद नरम पड़ने लग गयी थी.

भारत की तरफ से पहले दिन 2 विकेट लेने वाले बुमराह ने माना है कि गेंद की चमक बनाए रखना मुश्किल है क्योंकि आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण लार के इस्तेमाल पर बैन लगा रखा है.

बुमराह ने कहा, ‘हां यह तब मुश्किल बन जाता है जब गेंद नरम हो जाती है और कोविड-19 के नियमों के कारण आप उसे चमका नहीं सकते हो. हम लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और तब गेंद की चमक बनाए रखना बेहद मुश्किल होता है.’

उन्होंने कहा, ‘भारत में गेंद आसानी से खुरदुरी हो जाती है. इसलिए आपको उसका एक हिस्सा चमकाना पड़ता है लेकिन पसीने से ऐसा मुमकिन नहीं है. आप पसीने से एक हिस्से को भारी नहीं कर सकते और इससे फायदा नहीं होता है. लेकिन यह नियम हैं और हमें हालात के मुताबिक ही आगे बढ़ना होगा.’

बुमराह ने कहा, ‘यहां यह मेरा पहला मैच है. विकेट सपाट है और गेंद को खास मूवमेंट नहीं मिल रहा है. यह मुश्किल हालात हैं लेकिन हम विकेट को लेकर शिकायत करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं बल्कि समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.’

 

Video-

कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) को टीम में नहीं रखने पर बुमराह ने कहा, ‘काफी अगर मगर हो सकते हैं लेकिन हम इस टीम के हर खिलाड़ी का पक्ष लेते हैं. आप मैच के बाद इस पर टिप्पणी कर सकते हैं लेकिन अभी काफी खेल बचा है. हम अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं. मैच के बाद हम इस पर चर्चा कर सकते हैं.’

बुमराह ने जो रूट (Joe Root) की तारीफ की और कहा कि उनकी सफलता का कारण स्पिनरों का सामना करते हुए गेंद का अच्छी तरह से अनुमान लगाना रहे हैं. वो यह भी नहीं बताना चाहते हैं कि अगले 2 दिनों में पिच का बर्ताव कैसा होगा.

उन्होंने कहा, ‘इससे आज बहुत ज्यादा स्पिन नहीं मिल रही थी. जब तक दोनों टीमें एक एक बार गेंदबाजी नहीं कर लेती तब तक इसका आकलन करना मुश्किल है. कल हमारा ध्यान ज्यादा मौके और दबाव बनाने पर होगा.’
(इनपुट-भाषा)





Source link