डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 91 रनों की पारी खेली। अपने टीम साथी बल्लेबाज की इस पारी की तारीफ करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि पंत जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं। उन्हें अभी कुछ और चीजें सीखनी हैं। उन्हें अभी भी टीम को कमांडिंग पोजिशन में ले जाना है, क्योंकि वह ऐसा करने में सक्षम है और वह शतक से चूक गए। इसलिए मुझे यकीन है कि वह इससे सीखेंगे।
पुजारा ने कहा, कुछ शॉट्स हैं, जिनसे उन्हें बचने की आवश्यकता है। कुछ शॉट ऐसे हैं, जिन्हें वह खेलना जारी रख सकते हैं, यदि वे उसकी सीमा में हों। पुजारा ने कहा, कोचिंग स्टाफ भी हमेशा उनके साथ बात करते हैं कि उन्हें टीम को पहले रखना होगा और कई बार थोड़ा समझदार होना चाहिए।
‘I love batting with @RishabhPant17.’@cheteshwar1 speaks about how much he enjoys batting with the #TeamIndia wicketkeeper-batsman. @Paytm#INDvENGpic.twitter.com/5aiF4aJhSx
— BCCI (@BCCI) February 7, 2021
बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 257 रन बना लिए हैं। वॉशिंगटन सुंदर 33 रन और रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर नॉटआउट हैं। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 578 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस लिहाज से भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 122 रन की जरूरत है। इससे पहले तीसरे दिने के खेल को आगे बढ़ाते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में भारत के सामने 10 विकेट के नुकसान पर 578 रन बनाएं।
35 साल से इंग्लैंड ने नहीं जीता चेपक
इंग्लैंड की टीम ने बीते 35 साल से चेपक यानी एम.ए चिदंबरम ग्राउंड में भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की। भारत यहां लगातार 35 साल से अजेय है। इंग्लिश टीम ने 1985 में आखिरी बार जीत दर्ज की थी। भारत इंग्लैंज के बीच 2016 में आखिरी बार इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला गया था। 1985 के बाद भारत ने लगातार तीन बार यहां इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। अब 4 साल बाद दोनों टीमें इस ग्राउंड पर आमना-सामना कर रही हैं।
Source link