Ind vs Eng 1st Test 5th Day Live Score: भारत का स्कोर 39/1, जीते के लिए बनाने होंगे 381 रन

3
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp



डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल जारी है। भारत मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 39 रन बना लिए हैं। मैच जीतने के लिए भारत 381 रनों की जरूरत है। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा (12) शुभमन गिल (15) रनों पर नाबाद हैं। 

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट गंवाकर 578 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 10 विकेट गंवाकर 337 रन ही बना पाई। दूसरी में इंग्लैंड की टीम 10 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर भारत के सामने 420 रनों का लक्ष्य रखा। भारत दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 39 रन बना चुका है। भारत को ये मैच जीतने के लिए आज आखिरी दिन का खेल खत्म होने से पहले 381 रन बनाने होंगे। 

35 साल से इंग्लैंड ने नहीं जीता चेपक
इंग्लैंड की टीम ने बीते 35 साल से चेपक यानी एम.ए चिदंबरम ग्राउंड में भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की। भारत यहां लगातार 35 साल से अजेय है। इंग्लिश टीम ने 1985 में आखिरी बार जीत दर्ज की थी। भारत इंग्लैंज के बीच 2016 में आखिरी बार इस ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला गया था। 1985 के बाद भारत ने लगातार तीन बार यहां इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी। अब 4 साल बाद दोनों टीमें इस ग्राउंड पर आमना-सामना कर रही हैं।

मौसम और पिच का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई में अभी 5 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री पर होगा। बात अगर पिच की करें तो यहां कुल 32 टेस्ट मैच खेल गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 10 मैच जीतीं है। वहीं, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम भी 10 मैच जीती है। इस मैदान पर एवरेज स्कोर 338 फर्स्ट इनिंग, 356 सेकेंड इनिंग, 240 थर्ड इनिंग, 157 फोर्थ इनिंग का रहा है। 

भारत 11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

इंग्लैंड 11: डॉमनिक सिबली, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन।



Source link